नंदन नीलेकणि रिज़र्व बैंक की डिजिटल पेमेंट कमेटी के अध्यक्ष होंगे
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल पेमेंट कमेटी बनाई। उद्योगपति नंदन नीलेकणि को इसका चेयरमैन बनाया गया। नीलेकणि इंफोसिस के चेयरमैन और को-फाउंडर रहे हैं। आधार को लागू कराने का श्रेय इन्हीं को मिलता है। वे यूआईडीएआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने और इसे सुरक्षित बनाने के लिए आरबीआई ने मंगलवार को नीलेकणि की अध्यक्षता में पांच सदस्यों वाली कमेटी का गठन किया।