जानलेवा हुआ वायु प्रदूषण, प्रति एक लाख में 195 लोग ख़राब हवा से गँवा रहे जिंदगी
भारत में 2016 में हर एक लाख लोगों में से 195 लोगों की जान वायु प्रदूषण की वजह से चली गई. हेल्थ इफेक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ ग्लोबल एयर की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है. भारत इस मामले में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और नाइजीरिया जैसे देशों के लगभग बराबर में खड़ा है. हालांकि एक और पड़ोसी चीन का रिकॉर्ड भी इस मामले में खराब है. रूस की हालत भारत से तो बेहतर है लेकिन एक महाशक्ति के तौर पर उसकी हालत भी खराब ही मानी जाएगी.