अफ़ग़ानिस्तान और यूक्रेन के बाद बाइडेन अमेरिका के कमजोर राष्ट्रपति के तौर पर बन के उभरे है
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन बीती 20 जनवरी को बतौर राष्ट्रपति अपना एक साल पूरा कर चुके हैं. डोनल्ड ट्रंप के बाद जब जो बिडेन राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठे तो दुनिया को उनसे काफी उम्मीदें थीं. डोनल्ड ट्रंप को एक तबके ने हमेशा अतिवादी की तरह माना जिसने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की गरिमा को कम किया. हालांकि, इससे इतर एक सच यह भी है कि ट्रंप के कार्यकाल में कोई नया युद्ध शुरू नहीं हुआ. इस बात का जिक्र अभी खुद ट्रंप ने भी किया था. वैसे तो दूसरे किसी देश के राष्ट्रपति के काम काज की समीक्षा करना, हमारा काम नहीं होना चाहिए लेकिन बात अमेरिका की हो तो ऐसा किया जा सकता है.