राजपक्षे परिवार: तमिल युद्ध के नायक से लेकर अर्थव्यवस्था के खलनायक तक
भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका इन दिनों बड़े आर्थिक और राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है. पूरे में महंगाई चरम पर है. खाने-पीने की चीज़ों के दाम काफी बढ़ चुके हैं. पेट्रोल पंपों पर लोगों को काबू करने के लिए सेना तैनात करनी पड़ रही है. बिजली गायब है और लोग सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन का मुख्य बिंदु, राष्ट्रपति गोतभया राजपक्षे का परिवार है जिसे एक समय में तमिल युद्ध खत्म करने की वजह से देश में नायक का दर्जा प्राप्त था. इन प्रदर्शनों के पहले तक राष्ट्रपति राजपक्षे की कैबिनेट में राजपक्षे परिवार के कुल 5 सदस्य थे जिनमें से 4 अब तक इस्तीफा दे चुके हैं.