Live: कोरोना से यूरोप में हाहाकार, चीन और अमेरिका एक दूसरे पर वायरस फैलने का लगा रहें आरोप
कोरोना वायरस का नया सेंटर अब चीन से हटकर इटली और यूरोप में बन गया है। इटली में एक दिन में 250 से ज्यादा लोग मारे गए और सैकड़ो की तादाद में नए मरीज सामने आ रहें है। इटली में स्वास्थ्य संबधी सेवाएं अब चरमराने लगी है। अधिक उम्र वाले लोग जिन्हे नुयोमोनिया हो चुका है उन्हें डॉक्टर घर जाने की सलाह दे रहें है क्यों की उनके बचने की संभावनाएं काफी कम है।