अमित शाह: जिनके कोरोना पॉजिटिव होने पर एक वर्ग जश्न मनाने लगा था, आज बर्थडे है
राफेल, राम मंदिर, और अमित शाह को कोरोना होना, इन सबमें एक चीज समान है. इन तीनों के होने पर एक खास वर्ग ही बुरी तरह से प्रतिक्रिया दे रहा है. ये वो प्रतिक्रिया है जो राफेल के आने और राम मंदिर के भूमि पूजन पर कुंठा का प्रदर्शन करती है, अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव होने पर खुश होकर उत्साह का प्रदर्शन करने लगता है. ये वर्ग किसी खास धर्म से जुड़ा हुआ नहीं है, ये अपने-आप में एक मानसिकता का वर्ग बन चुका है. इस वर्ग को आप कुंठित वर्ग का नाम दे सकते हैं.