धोनी ने अपने ही अंदाज में फिनिश किया अपना 'गेम'
अक्सर छक्के के साथ मैच को खत्म करने वाले धोनी ने मशहूर गायक मुकेश के गाने 'मैं पल दो पल का शायर हूं' के साथ अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर को खत्म करने का ऐलान कर दिया. 4 मिनट 4 सेकेंड के वीडियो में धोनी ने अपने करियर के तमाम खास पलों को सजाकर, अपने चाहने वालों का दिल तोड़ दिया. धोनी ने क्रिकेट के मैदान पर अपने कौशल से सबको चौंकाया और आखिर में फिर से लंबी शांति के बाद संन्यास का ऐलान करके एक बार फिर सबको चौंका दिया. वर्तमान भारतीय कोच और रवि शास्त्री के शब्दों में कहें, तो 'एमएस धोनी फिनिशेस ऑफ इन स्टाइल'.