आगरा: सीवर के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरे बच्चे को बचाने गए 4 लोगों और बच्चे की जहरीली गैस से मौत
उत्तर प्रदेश में आगरा के फतेहाबाद इलाके में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में 10 वर्षीय बालक के गिरने के बाद उसे बचाने उतरे 4 अन्य लोगों सहित कुल 5 लोग की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार घर में पुराने सेप्टिक टैंक के भर जाने के बाद उससे 3 फ़ीट की दूरी पर नये टैंक का निर्माण करने के लिए गड्ढा खोदा गया था। पुराने भरे हुए टैंक से धीमे धीमे पानी रिस कर नये खोदे गए गड्ढे में भर गया। गड्ढा में लगभग 4 फ़ीट पानी जमा हो गया था और उसे ढका नहीं गया था।