पाकिस्तानी सेना की गोलीबार की मदद से घुसपैठ कर रहे 3 आतंकी ढेर, 4 भारतीय जवान घायल
जम्मू कश्मीर में आतंक की कमर टूटने से बौखलाए पाकिस्तान ने बीती रात अखनूर सेक्टर में आतंकियों को घुसपैठ कराने के मकसद से भारी गोलीबारी की। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाही करते हुए 3 घुसपैठियों को मार गिराया है। पाकिस्तान की गोलीबारी भारत के 4 जवान घायल हो गए है।
घायल जवानों का सेना के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पाकिस्तान की गोलीबारी का फायदा उठा कर 2 घुसपैठिये भाग जाने में सफल रहे। सेना के सूत्रों के अनुसार मारे गए आतंकियों की लाशें अभी भी पाकिस्तान की तरफ नियंत्रण रेखा पर पड़ी हुई है। पाकिस्तानी सेना ने अभी तक उन्हें उठाने की कोई कोशिश नहीं की है।